रायपुर:- सीएम भूपेश बघेल ने आज मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएम भूपेश बघेल और मंत्रियों के बीच 24 अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके बाद कैबिनेट ने उन पर मुहर लगा दी है। आज हुई बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है।

कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज बैठक में 24 अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके बाद MSP पर अरहर, उड़द और मूंग की खरीदी करने का फैसला लिया गया है।

वहीं, सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का फैसला किया है, जिसके लिए अब छत्तीसगढ़ NH में चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे।

इन अहम फैसलों पर भी लगी मुहर

  • पेसा कानून के प्रारूप को अनुमोदित किया गया
  • स्व. कैप्टन पंडा की पत्नी को शिक्षा विभाग में नौकरी मिलेगी
  • इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने पॉलिसी का अनुमोदन
  • इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर विभिन्न छूट मिलेंगी
  • अरहर, उड़द, मूंग की MSP पर खरीदी होगी
  • बिजली बिल हाॅफ योजना का लाभ गौठानों को भी मिलेगा
  • मेगा, अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज