बीजापुर:- प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर है. लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. इस बीच बीजापुर से ताजा खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक PDS के चावल से भरे ट्रक उफनते नाले में बह गया।
दरअसल, PDS के चावल से भरा एक ट्रक बाढ़ के पानी में बह गया। बरसाती नाले को पार करते वक़्त तकनीकी खराबी के कारण ट्रक का इंजन बंद हुआ और देखते ही देखते ट्रक बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गई।
यह पूरी घटना भोपालपटनम अनुविभाग के मेट्टूपल्ली से होकर बहने वाले बड़ानाला में हुई है। बताया जा रहा है कि नाले में ट्रक को डूबते देख चालक सुरक्षित जगह पर पहुँच गया।
इधर, जलस्तर बढ़ने के बाद ट्रक चांवल सहित बाढ़ में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही SDM, तहसीलदार और खाद्य विभाग के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
बता दें कि दो दिन पहले सिलगेर इलाके में एक बरसाती नाले को पार करते वक्त कोबरा बटालियन का जवान बह गया, जिसका शव बाद में बरामद किया गया। हादसा उस वक्त हुआ जब जवान सर्चिंग से लौट रहे थे।
बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी
आज बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर के लिए जारी रेड अलर्ट में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. प्रदेश के दक्षिण इलाके में स्थित बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिलों में जहां भारी बारिश के आसार हैं, वहीं बालोद, कांकेर,कोंडागांव और गरियाबंद जिले के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजनांदगांव और धमतरी जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो सबसे ज्यादा 12 सेमी बारिश बीजापुर में दर्ज की गई है.