अग्रसेन तिराहा के पास बंद खंबो में लगी लाइट

कोरबा:- कोरबा क्षेत्र में नगर निगम द्वारा शहर वासियों के लिए रंग बिरंगी लाइट सजा कर मन को मोहिनी किया जा रहा था जिसे देखकर लोगो के मुँह से सिर्फ वाह ही निकलता था, लेकिन यह लाइटिंग सिर्फ कुछ दिन की ही थी। साल भर के अंदर ही अधिकांश लाइट बंद हो गयी है। एक कहावत है ना चार दिन की चांदनी फिर वही अंधेरी रात। नगर निगम पैसों का दुरुपयोग करने में लगा है। अगर यही पैसा वार्ड के विकास कार्यों के लिए खर्च करें तो वार्डवासियों की समस्या घट जाएगी।

अग्रसेन तिराहा के पास लगे लेटर्स भी बंद

कोरबा उर्जाधानी के लेटर्स की लाइट गुल 
अभी कुछ दिन पहले जगह जगह लगाए गए कोरबा उर्जाधानी के लेटर्स की भी लाइट गुल होती नज़र आ रही है। अभी इनको लगाए महीना भी नहीं हुआ लेकिन आधे लेटर्स तो बंद भी हो गए है। नगर निगम भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ठेकेदार द्वारा इतने हलके गुणवत्ता वाला सामान उपयोग किया जा रहा है कि महीना भर भी नहीं चल रहा। नगर निगम अधिकारी भी अपना मुँह फेर मौन बैठे हुए है।

देखने वाली बात यह होगी कि ऐसा गुणवत्ताहीन बोर्ड लगाने बाद भी इनको भुगतान किया जाता है या इनपर कार्यवाही की जाएगी।

टीपी नगर में 20 मिनट की बारिश से भरा पानी

थोड़ी सी बारिश में रोड बन जाती है पूल
टीपी नगर चौक की स्थिति इतनी खराब है कि थोड़े से ही बारिश में नाली का सारा पानी रोड पर सुनामी लहर की तरह बहता है। अगर लगातार बारिश हो तो फिर स्विमिंग पूल बनने में समय नहीं लगेगा। ये समस्या सिर्फ यही नहीं है बल्कि कई वार्ड की नालियां बरसात के समय जाम है जहां नगर निगम ध्यान नहीं दे पा रहा है। अगर साज सज्जा की जगह इन वार्डों में नगर निगम  बुनियादी सुविधाएं देने में पैसा खर्च करे तो समस्याओं का दौर खत्म हो जाएगा।