दुर्ग:- भिलाई इस्पात संयंत्र में सुरक्षा ड्यूटी तैनात CISF के जवान ने BSP कर्मी की डंडे से पिटाई कर दी है। इस बात से नाराज बीएसपी कर्मियों व यूनियन के नेताओं ने भट्ठी थाने में सीआईएसएफ के जवान के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद CISF अपनी फजीहत बचाने के लिए काउंटर एफआईआर दर्ज कराने का दबाव बना रही है। पुलिस द्वारा काउंटर एफआईआर दर्ज न किए जाने पर देर रात CISF के डीआईजी रैंक के अधिकारी थाने पहुंच गए।

भट्ठी पुलिस के मुताबिक भिलाई स्टील प्लांट में बार एंड रॉड मिल में कार्यरत अमित वर्मा शनिवार दोपहर शिफ्ट खत्म कर ड्यूटी से जा रहा था। अमित वर्मा सड़क पार कर मर्चेंट मिल बीआरएम के बीच स्थित हनुमान मंदिर के पास खड़ी अपनी बाइक के पास पहुंचा था। इसी दौरान वहां CISF के कमांडेंट विमलेश ठाकुर और सिपाही सचिन कुमार पहुंच गए। उन्होंने BSP कर्मी से गाड़ी की डिग्गी चेक कराने की बात कही।

इस पर बीएसपी कर्मी ने कहा कि चेकिंग तो गेट पर होती प्लांट के अंदर भी चेकिंग करने आ गए क्या? इस पर विमलेश ठाकुर ने अमित वर्मा को अपशब्द कह दिया। अपशब्द सुनते ही अमित वर्मा भी भड़क गया। दोनों में बहस होने लगी। इससे नाराज होकर विमलेश ठाकुर ने सिपाही सचिन को बुलाया और वर्मा की पिटाई करने को कहा। आदेश मिलते ही सचिन ने अमित वर्मा को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान वहां अन्य बीएसपी कर्मी आ गए और विरोध शुरू हो गया। यह देख CISF के कमांडेंट और सिपाही वहां से चले गए।