कोरबा:- गड़बड़ियों की शिकायत पर कोरबा जिला सहित प्रदेश भर में जांच पड़ताल करने पहुंची ईडी की टीम ने आज कोरबा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर छानबीन शुरू की यहां टीम की गाड़ियां भरते हुए पहुंची और अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट को अपने कब्जे में ले लिया सीआरपीएफ के जवानों का यह पहला बिठा दिया गया है किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है। ईडी की टीम ने जिला खनिज संस्थान न्यास के दफ्तर को सील कर दिया है। ईडी की जांच की आंच कलेक्ट्रेट तक पहुंचने से जिले भर में खलबली मची हुई है। यहां से इस टीम को क्या हाथ लगेगा, इसकी जानकारी हासिल करने की उत्सुकता भी लोगों में है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व कोरबा कलेक्टर रानू साहू के जांच मामले में आज ईडी के अधिकारी कोरबा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हुए है.सूत्रों के हवाले और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है.
बता दें कि, रायगढ़ कलेक्ट्रेट की खनिज शाखा छावनी में तब्दील हो गई है. जहां एक बस में सवार होकर ईडी के अधिकारी पहुंचकर कलेक्ट्रेट के खनिज शाखा में दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. इस जांच दल में महिला अधिकारी भी मौजूद है.