कोरबा:- कोरबा में बुधवार यानी 25 जनवरी को धर्मान्तरण के लिए प्रेरित करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। निहारिका के आरामशीन व काशी नगर मोहल्ले में 2 महिलाओं द्वारा लोगो के बीच जाकर ईसाई धर्म का परचा बांटा जा रहा था। साथ ही वे कह रही थी की चर्च आओगे तो आपकी सभी समस्याएं ख़त्म हो जाएगी।

महिलाओं द्वारा यह भी कहा जा रहा था कि इस पर्चे को ना फाड़े, अगर आपको इस पर्चे में लिखी बातों पर यकीन नहीं है तो आप पोड़ीबहार स्थित चर्च में आये और आपकी परिशानियों का वहां निवारण किया जायेगा।

जब आम जनता ने उन्हें पकड़ा तब पहले तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया लेकिन जब लोगो की भीड़ जमा हुई और कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि पोड़ीबहार स्थित चर्च के फादर ने हमें यह परचा बांटने को दिया है और साथ ही हमारा पहचान पत्र भी बनाया गया है।

कुछ देर बाद आम जनता के द्वारा पुलिस को सुचना दी गयी। और साथ ही उन्हें पास में स्थित मंदिर ले जा कर हनुमान जी की पूजा अर्चना करवाई गयी। रामपुर थाना प्रभारी के द्वारा भी उन्हें समझाइश दी गयी एवं लोगों की शिकायत पर उन्हें रामपुर थाना लेकर जाया गया है। जहाँ पुलिस आगे की कारवाही कर रही है।

नोट: सार्थक न्यूज़ द्वारा पर्चे पर दिए गए नम्बरो पर कॉल करके जानकारी लेने की कोशिश की गयी लेकिन तीनों नम्बरों पर कॉल नहीं उठाया गया।