रायपुर:- विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा ने इसकी घोषणा कर दी है। बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए आदिवासी नेता को सूबे का चेहरा बनाया है। आज राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाउ ठाकरे परिसर में विधायकों के साथ मीटिंग के बाद इसका ऐलान किया गया है। वहीं विधायक दल की मीटिंग में रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी को उप मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं उनके नाम पर चर्चा जारी है।
बता दें कि आज दोपहर 12 बजे से विधायक दल की मीटिंग रखी गई थी। मीटिंग में आज सुबह आए आब्जर्बर सर्वानंद सोनोवाल, अजुर्न मुण्डा, दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, चुनाव सहप्रभारी मनसुख मांडविया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहे।
विष्णुदेव साय सरगुजा संभाग से आते हैं और कुनकुरी विधानसभा के विधायक है, वे आदिवासी समाज से आते हैं। विष्णुदेव साय आरएसएस के करीबी हैं और राज्य तथा केंद्र सरकार में काम करने का अनुभव है। विष्णुदेव साय काफी शालीन औ सुलझे हुए व्यक्ति माने जाते हैं।
जानिए क्या बोले पूर्व सीएम रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के सीएम रहे रमन सिंह ने कहा, ‘कुनकुरी विधायक एवं आदिवासी नेता विष्णुदेव जी को आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का दायित्व मिलने पर अशेष शुभकामनाएं’.
‘मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हम सभी पूर्ण निष्ठा से बीजेपी के संकल्प पत्र (मोदी की गारंटी) के वादों को पूरा करते हुए प्रदेश में प्रगतिशील परिवर्तन लाने में सफल होंगे. साथ ही डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ दोगुनी रफ्तार से विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा’.