राजनांदगांव:- छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू रफ्तार में बढ़ रहा है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में स्थिति बेहद खराब है। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की मांग के बीच राजनांदगांव जिले में लॉकडाउन के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर ने जिले के सभी नगरीय क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने का निर्देश दिया है।
कोरोना के कहर को देखते हुए राजनांदगांव कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जिले में एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन कर दिया है। आने वाले 4 सितंबर शाम 7 बजे से 12 सितंबर सुबह 7 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है। केवल इमरजेंसी सेवा के लिए छूट दी गई है।
छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंण्डस्ट्रीज ने कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा से मुलाकात कर 7 दिनों का पूर्ण लॉकडाऊन लगाकर कोरोना की चैन को तोड़ने की बात कही थी। जिस पर कलेक्टर ने उनकी मांग को मानते हुए पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया है।