कोरबा:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज कोरबा में 33 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें 25 पुरुष और 08 महिलाएं शामिल है। कल बांगो बटालियन के 4 जवान भी संक्रमित मिले है। कोरबा में बालको से 05, छुरी कला से 04, गोढ़ी व कुदुरमाल से 02 नए मरीज़ मिले है। इसके सिवा सीएसईबी, बरबसपुर, पताड़ी, रजगामार, जेपी कॉलोनी, डिंगापुर, दीपका, एनटीपीसी, काशी नगर, एमपी नगर, बुधवारी व जमनीपाली से 01-01 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो की पुष्टि हुई है। सभी को ईएसआईसी हॉस्पिटल और सीपेट हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।