कोरबा:– पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा (Abhishek Meena) के नाम से फेसबुक में फर्जी आइडी बनाकर लोगों से रुपये की मांग की जा रही है। इसकी पुष्टि एसपी ने स्वयं करते हुए कहा कि फर्जी आइडी का कोई जवाब न दें। इसके साथ ही उन्होंने आइडी को बंद करा दिया।

उन्होंने फेसबुक पर फेक आईडी के स्क्रीन शॉट की कॉपी भी पोस्ट की है। एसपी अभिषेक मीना ने अपने पोस्ट में लिखा है, किसी ने प्रोफाइल पिक लगाकर मेरे नाम पर फेक आईडी बनाई है, धोखाधड़ी से सावधान रहना, हम कार्रवाई करेंगे…

साइबर ठगों की लिस्ट में अब आम से लेकर खास नाम भी जुड़ने शुरू हो गए है। आरोपित बड़े अधिकारी या राजनेता के नाम फर्जी आइडी बना कर उपयोग करते हैं और उनके झांसे में आम लोग फंस जाते हैं। जब तक वास्तविकता का पता चलता है, तब तक संबंधित को लाखों रुपये की क्षति पहुंच चुकी होती है। हैरानी की बात यह है कि साइबर ठग अब सीधे पुलिस के उच्च अधिकारियों के नाम पर लोगों से मदद मांग रहे है।