कोरबा:-  चोरी की खबरें तो आये दिन आती रहती है लेकिन इस बार चोरो ने पुलिस (Police) वाले की ही कार पार कर दी। ये मामला टीपी नगर रिकांडो रोड में स्थित कोरबा सर्विस सेंटर (Korba Service Center) का है। चोरों ने वहां से एक टीआई की कार ही पार कर दी। जांच के दौरान पुलिस को कोई साबुत न मिले इसके लिए चोरों ने सर्विस सेंटर के बगल में स्थित एक ऑटोमोबाइल वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी के केबल भी काट दिये। इस बारे में पुलिस को अवगत कराया जा रहा है।
रिकांडो रोड बुधवारी को जाने वाले मार्ग पर कोरबा सर्विस सेंटर संचालित है। यहां कार और अन्य वाहनों की सर्विसिंग की व्यवस्था की गई है। बुधवार को पुलिस निरीक्षक एस.एस.पटेल ने अपनी वेगानार कार संख्या सीजी-11एम-5911 यहां सर्विसिंग के लिए दी थी। कार को कोरबा सर्विस सेंटर के परिसर में रखा गया था। इसके आगे एक स्वीफ्ट कार थी। इसकी बारी आज थी और जरूरी काम कराए जाने के बाद इसे संबंधित पार्टी को दिया जाना था। रात्रि को यह गाड़ी लॉक करके साथ यहां खड़ी की गई थी। सर्विस सेंटर का कर्मचारी सुबह यहां पहुंचा तो वह हतप्रभ रह गया। कारण यह था कि उक्त वेगानार कार वह नहीं थी। अन्य गाडिय़ों को सही सलामत पाने के साथ वह कुछ समझ नहीं पाया। उसने संस्था के मालिक को इस बारे में अवगत कराया। कुछ देर के बाद संचालक यहां पहुंचा। स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस कर्मी यहां पहुंचे। उन्होंने यहां का मुआयना किया। इस दौरान मौके पर दो चाकू पाए गए। अंदाजा लगाया गया कि लॉक तोडक़र घटना को अंजाम दिया गया। इससे समझा जा रहा है कि चोरों ने पहले से घटना को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग कर रखी थी और सुरक्षित बचने का रास्ता निकाल लिया था। कार के मालिक एस.एस.पटेल ने बताया कि आज सुबह उन्हें इस बारे में जानकारी हुई। वे इस बारे में आगे की प्रक्रियाओं को पूरा कराने पर ध्यान देंगे।