रायपुर:- कोविड संक्रमण से उपचार के लिए राज्य सरकार ने RCMR और एम्स की सिफ़ारिश के बाद दवाओं और उनकी मात्रा को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं । इन दवाओं को तीन श्रेणियों में देना है जिनमें मरीज़ के प्रायमरी काँटेक्ट , कोविड से लड़ते फ्रंट लाईन कर्मी और फिर कोविड से लड़ते मरीज़ों के लिए वर्गीकृत हैं । इस आदेश में लिखा गया है
1- कोविड मरीजों के लिए – हायड्रोक्लोरोक्विन 400 एमजी BD पहले दिन और चार दिनों तक 400 एमजी प्रतिदिन खाने के बाद वयस्क को ।
2- फ्रंट लाईन कर्मी – हायड्रोक्लोरोक्वीन 400 एमजी BD पहले दिन और 400 एमजी भोजन के बाद । इसके बाद प्रति सप्ताह 500/400 एमजी सात सप्ताह तक
3- प्रायमरी काँटेक्ट – हायड्रोक्लोरोक्वीन 400 एमजी BD पहले दिन और 400 एमजी भोजन के बाद । इसके बाद प्रति सप्ताह 500/400 एमजी सात सप्ताह तक
इस आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ह्रदय रोग से ग्रसित मरीज़ों और 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को यह दवाएँ नहीं दी जानी है।साथ ही विटामिन सी 500 एमजी दो बार प्रतिदिन और जिंक 50 एक बार दस दिनों तक अतिरिक्त तौर पर वजन के हिसाब से लिया जाना है साथ साथ इवरमेटीन टेबलेट गर्भवती महिलाओं और दो वर्ष से कम आयु के बच्चों को नहीं दिया जाना है ।