रायपुर:- क्वींस क्लब फायरिंग मामले में तेलीबांधा पुलिस ने और दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अमित धवल और युवति राजवीर सिंह कौर शामिल है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाने में 188, 269, 270, एवं महामारी एक्ट अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज है। बताया जाता है कि दोनों आरोपी रसूखदार परिवार से हैं। अमित धावना पूर्व चेम्बर अध्यक्ष अमर धावना का पुत्र है जबकि राजवीर कौर की बर्थडे पार्टी थी।

इसके पूर्व सूरज शर्मा, करन सोनवानी, हर्षित सिंघानिया, हितेश पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार ​किया था। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। अभी तक सात आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।

जानते चलें कि परसों रात को वीआईपी रोड स्थित क्विंस क्लब में लॉकडाउन के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए क्लब के संचालक शराब परोसते पकड़े गए। रात में बर्थडे पार्टी चल रही थी और देर रात शराब पीकर निकले युवकों से एक युवती भिड़ गई। इसके चलते दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वीआईपी रोड स्थित क्वींस क्लब में एमजी रोड निवासी अमित धवल और मीनल ने बर्थ डे पार्टी के लिए 206 नंबर कमरा बुक कराया था। इसी बर्थडे पार्टी में भिलाई निवासी युवती भी पहुंची थी। देर रात करीब 10 बजे मैट्स बीकॉम का छात्र आफताब कुरैशी अपने दोस्त अनुराग गोस्वामी के साथ खाना पार्सल कराने के लिए वहां पहुंचा।

हवाई फायरिंग के बाद भागते हुए दो युवक घायल
इसी दौरान नशे की हालत में युवती अभिजीत कौर निरंकारी होटल से बाहर निकली और कार को लात मारी। इस पर दोनों युवक बाहर निकले और युवती को वहां से हटाने लगे। इसी बीच भिलाई के हितेश भाई पटेल आए और अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली चलते ही भगदड़ मच गई। दो युवक भागते समय गिर गए। बताया जा रहा है कि एक युवक को चोट भी आई है।

07 गिरफ्तार, बाकी फरार
क्वींस क्लब मामले में 14 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गयी है साथ ही 07 लोगों को गिरफ्तार की जा चुका है। बाकी जांच चल रही है, पूछताछ जारी है बाकी की भी गिरफ्तारी की जाएगी। इस जाँच के दायरे में जो आएंगे, उनके उपर नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।