नई दिल्ली:- बड़ी खबर आ रही है कि देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार सुबह ही जांच के लिए उनका सैंपल भेजा गया था। जानकारी के मुताबिक उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं सामने आए हैं, इसीलिए उन्हें एसिम्पटोमेटिक मरीज माना जा रहा है। उन्हें डॉक्टरों ने होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी है। वहीं उनकी पत्नी ऊषा नायडू की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वे भी सेल्फ आइसोलेशन में हैं।

यह जानकारी उपराष्ट्रपति के सचिवालय की ओर से ट्वीट कर दी गई है। उपराष्ट्रपति के सचिवालय के वेरीफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि उनका आज यानी 29 सितंबर की सुबह रूटीन कोरोना टेस्ट हुआ। इस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ट्वीट कर दी गई जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति का स्वास्थ्य बेहतर है और उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं।