कोरबा:- कोरोना का प्रकोप कोरबा जिले में काफी तेज़ी से बढ़ रहा है। कोरोना के रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा अनेक कदम उठाये जा रहे है। उसी कड़ी में वार्डों में जा कर कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। पिछले 03 दिवस से वार्ड 22 शिवाजी नगर में भी कोरोना टेस्ट शिविर लगाया गया। जहां वार्ड वासियों के सिवा बाहरी लोगों ने भी आकर अपना कोरोना टेस्ट करवाया। यहाँ पर रैपिड एंटीजन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा था।

लोगों में कोरोना के लिए जागरूकता फैलाने एवं कोविड टेस्ट के लिये प्रेरित करने हेतु वार्ड 22 के पार्षद अनुज कुमार जायसवाल ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसमे उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया है। 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2020 तक चले इस शिविर में 58 लोगों ने अपना कोविड 19 टेस्ट करवाया। जिसमे 09 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और 01 की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी मिले संक्रमितों को उनमे लक्षण के आधार पर होम आईसोलेशन या कोविड हॉस्पिटल में रखा गया है।