Ramdas Athawale with Payal Ghosh

मुंबई:- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रामदास अठावले ने कल पायल घोष (Payal Ghosh) को आरपीआई की सदस्यता दिलाई। इसके बाद उन्हें कफ और बदन दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया।

अब देखना होगा कि पायल घोष भी क्वारनटीन होती हैं या नहीं। गौरतलब है कि फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष ने सोमवार को आरपीआई की सदस्यता ली। पार्टी ने पायल को वीमेन विंग का वाइस प्रेसीडेंट घोषित किया। इस इवेंट में पार्टी अध्यक्ष रामदास अठावले और पार्टी के अन्य सदस्य भी शामिल हुए थे।

इस दौरान रामदास अठावले ने कहा था, ‘मैंने पायल को कहा था कि आरपीआई बाबा साहेब अंबेडकर की पार्टी है। ये समाज के हर वर्ग की मदद करती है फिर चाहे दलित हों, आदिवासी हों, ओबीसी हों, गांव वाले या झुग्गी बस्तियों में रहने वाले हों। अगर आप पार्टी जॉइन करती हैं तो आरपीआई पार्टी को एक मजबूत चेहरा मिलेगा।’