कोरबा:- बालको से कुछ ही दूर कॉफी प्वाइंट एक पिकनिक स्थल है, जहां लोग भागदौड़ की जिंदगी से दूर परिवार के साथ घर से बाहर निकल कर एक खुले आसमान के नीचे शानदार नजारा देखकर चैन का सुकून की तलाश में पिकनिक मनाने पहुंचे हैं। लेकिन कुछ लोग शराब पीकर इस शाम को बे शाम बना देते हैं।

बाहर से कुछ युवा शराब लेकर पिकनिक स्थल पहुंचते हैं और शराब के नशे में धूत हो जाते हैं। जिस तरह शराब की बोतल को वह मजे से पीते हैं, उसी बोतल को फोड़ कर चले जाते हैं। जहां परिवार के लोग पहुंचकर इस आनंद का मजा नहीं ले पाते। रामगोपाल करियारे एवं बालको पुलिस, युवा जागृति संगठन और वन विभाग की टीम ने मिलकर इस जगह की साफ सफाई की और अश्लील हरकत कर रहे कुछ युवाओं को उप पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा लोगों को समझाइश दी गई। वहीं कुछ युवा जाम छलकाते मिले उन पर सख्त कार्रवाई की गई।

इस पहल से कॉफी प्वाइंट का नजारा कुछ शानदार अंदाज में दिखने लगा। साफ सफाई की वजह से परिवार अपने परिजन के साथ पहुंच कर मजे से अब आनंद उठा रहे हैं। रामगोपाल करियारे जी ने बताया कि समय-समय पर अब यह कार्यवाही की जाएगी और साफ सफाई का व्यवस्था भी रखी जाएगी। कई जगह होडिंग की व्यवस्था भी पुलिस विभाग एवं युवा जागृति संगठन द्वारा कराई जा रही है जिससे लोगों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो और सेल्फी जोन की व्यवस्था भी पुलिस विभाग द्वारा कराई जा रही है।