कोरबा/ छत्तीसगढ़:-
आज दिनांक 07.08.2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय
अभिषेक मीणा, के निर्देशन एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा कोरबा के मार्ग दर्शन एवं नेतृत्व पर निरीक्षक राजेश जांगडे के नेतृत्व में जरिये मुखबीर की सूचना मिली की एसईसीएल सुभाष ब्लाक का चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली कोरबा का विधि से सघर्षरत् अपचारी बालक शराब मुर्गा इत्यादि खा पी रहा है एवं अत्याधिक फिजुल खर्च कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के अपचारी बालक को तलब कर मेमोरेण्डम लिया गया जिसमें दिनांक 02-08-20 को 1:30 बजे रात्रि पेचकस से मकान न. 1/69 एमआईजी महाराणा प्रताप नगर का कुंदा तोड़ कर घर अन्दर रखे अलमारीयों एवं दिवान में रखे सोने चादी का जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर कुछ जेवरात एवं पैसे को मुडापार के पानी वाली डबरी में फेक देना एवं कुछ जेवरात को तथा 5 हजार रूपये को अपने घर से बरामद कराया कि अपचारी बालक के खिलाफ अपराध धारा सदर का पूर्ण रूपेण पाये जाने से अपचारी बालक होने से निरूद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है विवेचना पता साजी जारी है इस कार्यवाही सउनि एम०पी तिवारी, सउनि जे.पी शुक्ला, सउनि परमेश्वर राठौर, प्रआर राकेश सिंह, प्रआर अजय सिंह, प्रआर. कृपा शंकर दुबे, प्रआर. बलदेव सिंह, आर. गुनाराम सिन्हा, आर. संतोष तिवारी, आर. सुशील यादव, आर. आलोक टोप्पो, आर. प्रदीप राठौर, आर. रूपनारायण साहू, आर. भूपेन्द्र लहरे, आर. संजय कवर,आर. कृष्णा पटेल, आर. दौलत केवर्त, आर. रवि चौबे सायबर सेल एवं मआर0रीटा तिम्गा की महत्वपूर्ण सराहनीय योगदान रहा।
टीप:- आगे भी इसी प्रकार की अन्य आरोपियों के विरुद्ध उक्त टीम द्वारा पतासाजी कर कार्यवाही जारी रहेगी।