कोरबा:- राजस्व पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर आंदोलन के रास्ते पर कायम है। काफी समय से वह समयमान वेतनमान 20 वर्ष के वरिष्ठ पटवारियों को पदोन्नति देने नक्सली क्षेत्र का भत्ता और 1000 प्रतिमाह यात्रा भत्ता देने की मांग कर रहा है। उन्होंने इन मांगों को लेकर शासन स्तर पर अपनी बात रखी है और इसकी पूर्ति के लिए दबाव बनाया। 1 दिसंबर से पटवारी इन मांगों को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन करते रहे किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। पटवारियों के हड़ताल पर जाने से सरकारी कामकाज पर असर पड़ा है।

कोरबा में संघ के पदाधिकारी बजरंग पुलस्त और लेविन पटेल बताते हैं कि विद्यार्थियों के निवास जाति आमदनी प्रमाण पत्र के अलावा धान खरीदी संबंधी काम में दिक्कत है आना स्वाभाविक है इस गतिरोध के लिए कुल मिलाकर सरकार जिम्मेदार है इससे पटवारियों का कोई मतलब नहीं है। पटवारियों ने कहा है कि मांगे मंजूर होने पर ही हड़ताल खत्म होगी।