कोरबा:- बालको क्षेत्र में रेत माफियाओं का राज इतना बढ़ गया था कि इनके हौसले भी बुलंद हो गए थे। फिल्मी स्टाइल में बिना डर और भय के प्रशासन को ठेंगा दिखाकर रेत की निकासी की जा रही थी। जिसमें लगातार खबरों को प्रकाशित किया जा रहा था। उसके बाद भी इन माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए थे। लेकिन एक कहावत है ना कि बकरे की अम्मा कब तक अपनी खैर मनाएगी। आखिरकार बालको पुलिस ने यह साबित कर दिया कि बालको क्षेत्र में अवैध काम अब नहीं चलेंगे। बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के निर्देश पर दो ट्रैक्टरों को जप्त बनाकर कार्यवाही कर एक मिसाल पेश की है। अगर लगातार इन पर ऐसे ही कार्यवाही हो तो इन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद नहीं होंगे और ना ही प्रशासन को चुना लगा सकेंगे।