कोरबा:- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ ही कोविड पॉजिटिव आने वाले लोगो को खाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करने मारवाड़ी युवा मंच कोरबा सामने आया है। मारवाड़ी युवा मंच कोरबा द्वारा कोविड पॉजिटिव या होम क्वारंटाइन परिवार जो कि घर पर खाना बनाने में असमर्थ हो, उन्हें शुद्ध सात्विक भोजन न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेवा रेस्टॉरेंट को नियुक्त किया गया है। इसके तहत होम क्वारंटाइन लोगों तक पौष्टिक खाना बिना किसी मुनाफे के काफी कम कीमत पर पहुंचाया जा रहा है। ऐसे मरीज या परिवार जो सक्षम नहीं हैं उन्हें मंच की तरफ से निःशुल्क एवं सक्षम मरीज या परिवार को न्यूनतम दर पर पहुंचाया जा रहा है।
इस महामारी में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा जरूरतमंद लोगों को कुछ शुल्क देकर जरूरतमंद लोगों को घर पहुंच सेवा दी जा रही है अगर आपको भी कुछ दिक्कतें आ रही है और खाना उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तो मारवाड़ी युवा मंच आपकी सेवा में उपस्थित है। भोजन हेतु बुकिंग के लिए मारवाड़ी युवा मंच कोरबा से 6232498888 में संपर्क कर सकते है।
90 रुपए में पौष्टिक खाना:
मारवाड़ी युवा मंच कोरबा के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में सबसे बड़ी दिक्कत उन लोगों के साथ है, जो होम क्वारंटाइन में हैं। उन्हें खाना पकाने में दिक्कत हो रही है। उन्हें महज 90 रुपए में पौष्टिक खाना घर तक पंहुचा कर दिए जायेगा। इसमें दाल, चावल, दो सब्जी, 4 रोटी, अचार, सलाद शामिल हैं।