लखनऊ:- देश भर में कोरोना ने तबाही मचा दी है। सभी जगह मातम छाया है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में अय्याशी करने वाले विदेश से कॉल गर्ल बुला रहे हैं। सपा प्रवक्ता आई. पी. सिंह ने ट्वीट के जरिए भाजपा के राज्यसभा सांसद संजय सेठ के बेटे पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है कि कोरोना काल में भाजपा के राज्यसभा सांसद संजय सेठ के बेटे की अय्याशी में नहीं आई कोई कमी।
ट्वीट में लिखा है कि भाजपा सांसद संजय सेठ के सुपुत्र ने जो गुल खिलाया है उस पर यूपी पुलिस क्या मौन धारण कर बैठ जाएगी? क्या योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे उसे बचाने में? क्या खाकी को कलंकित करेंगे? एक आरोपी को बचाने के लिए इतनी तत्परता? इस महाआपदा में भी ऐसी शर्मनाक हरकत?
मेरे तीन दशक के अनुभव में मैंने मीडिया को इतना कमजोर कभी नहीं देखा।
एक व्यक्ति लाशों के ढेर के बीच कॉल गर्ल बुलाता है थाईलैंड से, उसका कोरोना से निधन हो जाता है और मीडिया में इतनी भी हिम्मत नहीं है की उस अय्याश और उसके पिता का नाम तक लिख दे।
गुलामी स्वीकार ली है BJP वालों की?
— I.P. Singh (@IPSinghSp) May 9, 2021
सपा प्रवक्ता ने मीडिया को लेकर भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि “मेरे तीन दशक के अनुभव में मैंने मीडिया को इतना कमजोर कभी नहीं देखा। एक व्यक्ति लाशों के ढेर के बीच कॉल गर्ल बुलाता है थाईलैंड से, उसका कोरोना से निधन हो जाता है और मीडिया में इतनी भी हिम्मत नहीं है कि उस अय्याश और उसके पिता का नाम तक लिख दे। गुलामी स्वीकार ली है BJP वालों की?”
आई. पी. सिंह ने एक और ट्वीट कर कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होकर मुस्कुरा रहे भाजपा सांसद संजय सेठ के सुपुत्र पर गंभीर आरोप हैं. दुनिया भर में चल रही महात्रासदी के बीच थाईलैंड से एक काल गर्ल बुलाई गई, जिसकी अब कोरोना से मौत हो गई है. क्या यूपी पुलिस में हिम्मत है कार्यवाही करने की? जांच करने की?”
प्रधानमंत्री @narendramodi के साथ खड़े होकर मुस्कुरा रहे भाजपा सांसद संजय सेठ के सुपुत्र पर गंभीर आरोप हैं।
दुनिया भर में चल रही महात्रासदी के बीच थाईलैंड से एक काल गर्ल बुलाई गयी, जिसकी अब कोरोना से मौत हो गयी है।
क्या @Uppolice में हिम्मत है कार्यवाही करने की? जाँच करने की? pic.twitter.com/mXaqLjXkmb
— I.P. Singh (@IPSinghSp) May 9, 2021
क्या है मामला
बीते दिनों यह खबर सामने आई थी कि लखनऊ के एक बड़े व्यापारी के बेटे ने 7 लाख खर्च करके थाईलैंड से कॉल गर्ल बुलाई थी। 10 दिन पहले ही कॉल गर्ल को लखनऊ बुलाया गया था, जिसके 2 दिन बाद ही वह कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर बुरी तरह बीमार पड़ गई। रईसजादे ने इस बात की सूचना थाईलैंड एम्बेसी को दी। एम्बेसी के हस्तक्षेप के बाद कॉल गर्ल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 मई को उसकी मौत हो गई।
कॉल गर्ल की मौत के बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले के उजागर होने पर राजधानी में इंटरनैशनल सेक्स रैकेट के फैलने की आशंका भी है। थाईलैंड से भारत आने के बाद कॉल गर्ल के सम्पर्क में आए लोगों को भी पुलिस ने तलाशना शुरू कर दिया है।
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
बता दें कि इस मामले पर अभी लखनऊ कमीशनरेट पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस राजस्थान के ट्रैवेल ऐजेंट की तलाश में है, लेकिन राजधानी में अपनी अय्याशी के लिए बुलाने वाले का अभी भी पुलिस की जद से बाहर है. 10 दिन तक काल गर्ल लखनऊ मे थी. संपर्क में आने वाले का पुलिस पता लगा रही है. काल गर्ल को लखनऊ बुलाने का जिस भाजपा के राज्यसभा सांसद संजय सेठ के बेटे पर आरोप लगा है उससे अभी तक पुलिस कोई पूछताछ नहीं की है. अब देखना यह है कि पुलिस कितना निष्पक्ष होकर कार्य करती है और इस मामले का खुलासा करने में कहा तक सफल होती है.