- थाना कोतवाली, सीएसईबी पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही।
- जुआरियों से ₹12130 नगदी जप्त,सभी के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अलावा भारतीय दंड विधान की धाराओं में भी की जा रही है कार्यवाही
कोरबा:- वर्तमान में कोविड-19 कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के कारण जिले में संपूर्ण lock-down घोषित किया गया है। महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु आमजन को बेवजह घूमने फिरने, सामाजिक आयोजन करने आदि हेतु शक्त रूप से मना किया गया है। साथ ही लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही किया जा रहा है।
आज दिनांक 9/05/2021 को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ था की तुलसी नगर मोहल्ले में लोग एकत्रित होकर रुपए पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
उक्त सूचना एवं हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक आशीष सिंह हमराह स्टॉफ के सहयोग से संयुक्त टीम द्वारा तुलसी नगर मोहल्ले में घटनास्थल में छापा मार कार्रवाई किया गया। इस दौरान कुल 10 व्यक्ति जुआ खेलते मौके पर मिले। आरोपी गण के कब्जे से मौके पर 52 पत्ती ताश एवं ₹12130 नकदी जप्त किया गया है।
छापामार कार्रवाई के दौरान पकड़े गए जुआरियों का नाम पता इस प्रकार है:-
01. अभिमन्यु सिंह राठौर पिता राधेलाल राठौर उम्र 29 वर्ष
02. मनु कुमार पिता संतोष रजक उम्र 26 वर्ष
03. पुष्पेंद्र सिंह पिता रमेश सिंह ठाकुर उम्र 40 साल
04. प्रताप सिंह पिता मेजर सिंह उम्र 31 साल
05. सुरेश निर्मलकर पिता गणेश निर्मलकर उम्र 30 साल
06. सूरज गुप्ता पिता संत कुमार गुप्ता उम्र 23 साल
07. विजय निर्मलकर पिता अमर रथ निर्मलकर उम्र 24 साल
08. प्रभात गुप्ता पिता अनिल गुप्ता उम्र 23 साल
09. महेंद्र गुप्ता पिता स्वर्गीय गया गुप्ता उम्र 30 साल
10. सत्यवान सिंह राठौर पिता राधेलाल राठौर उम्र 26 साल अभी निवासी तुलसी नगर चौकी सीएसईबी थाना कोतवाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़।
मामले में आरोपी गण के विरुद्ध जुआ अधिनियम की धारा 13 तथा भादवि की धारा 269,270 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।