टीम इंडिया के प्लेयर युजवेंद्र चहल के माता-पिता कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. चहल के पिता को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है जबकि मां का घर पर ही इलाज किया जा रहा है. युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने इसकी जानकारी दी है.
धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘ मेरे सास-ससुर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं ससुर को गंभीर लक्षणों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि सास का घर पर इलाज किया जा रहा है. मैं जब अस्पताल में थी तो वहां खराब स्थिति देखी. मैं सावधानी रख रही हूं और आपसे आग्रह करती हूं कि घर पर सुरक्षित रहें और परिवार का ध्यान रखें.’
धनश्री के मां और भाई भी हो चुके हैं संक्रमित
धनश्री ने कहा ‘अप्रैल और मई वास्तव में मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं. पहले मेरी मां और भाई पॉजिटिव हो गए. उनके पॉजिटिव होने के समय मैं आईपीएल बायो बबल में थी और मदद नहीं कर पाई थी, लेकिन उनके हाल-चाल की जानकारी लेती रहती थी. अपने परिवार से दूर रहना वाकई मुश्किल भरा है. सौभाग्य की बात है कि मेरा भाई और मां जल्द ठीक हो गए लेकिन इस घातक वायरस के कारण मैंने अपनी आंटी को खो दिया और अब मेरे सास-ससुर पॉजिटिव पाए गए हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने लोगों से जरूरतमंदों की मदद करने और कोविड नियमों का पालन करने की भी अपील की.
आईपीएल 2021 में युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम का हिस्सा थे और कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. चहल जुलाई में श्रीलंका जाने वाली टीम का हिस्सा होंगे.