बेमेतरा:- देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश में कहर बरपा रखा है। हालात ये हैं कि कई राज्यों में अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। बेड मिल जाते हैं तो ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की मौत हो रहीं हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण अब ढलान पर है ।

इसको न्यूनतम करने की कवायद जारी है। कोरोना की रोकथाम में लॉकडाउन सबसे कारगर हथियार है, बीते एक महीने में जिलों में लगाए गए लॉक डाउन की वजह से कोरोना की रफ्तार थमी है। वहीं बेमेतरा जिले में में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाया गया है।

जिले में 31 मई सुबह 6 तक तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इस संबंध में कलेक्टर शिवअनंत तायल ने आदेश जारी किया है।

सभी व्यवसाय सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक संचालित किए जा सकेंगे। धार्मिक और सांस्कृतिक स्थानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। ई- कामर्स को छूट दी गई है। दूध वितरण सुबह 6 से शाम 6.30 बजे तक किया जा सकेगा।