रायपुर:- छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर छिड़ी सियासत कम नहीं हो रही है। भाजपा के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने 2500 रूपये का चेक मुख्यमंत्री को भेजते हुए लिखा था कि वेंटिलेटर पर छत्तीसगढ़ सरकार की मौत। अंतिम संस्कार के लिए अपनी ओर से वो  2500 रुपया भेज रहे हैं। हालांकि ये ट्वीट 8 दिन पुराना है, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब अपना जवाब भेजा है। मुख्यमंत्री ने लिखा है- आपने इसे गलत पते पर भेजा है।

दरअसल  12 मई को ट्वीट करते हुए पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने लिखा था- दुःखद सूचना: छत्तीसगढ़ सरकार की #COVIDー19 से वेंटिलेटर पर हुई दर्दनाक मौत@INCChhattisgarh सरकार” के अंतिम संस्कार की व्यवस्था राज्य सरकार कराये! एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते  @bhupeshbaghel सरकार के निष्ठुर कानून के तहत अंतिम संस्कार के 2500₹ का निर्वहन मैं कर रहा हूं!

देवजी भाई पटेल ने चेक के साथ एक पत्र भी भेजा था, जिसमें उन्होंने 2500 रुपये के चेक सौंपने की बात कहते हुए लिखा था कि वो खुद ही 2500 रुपये के चेक को सौंपने के लिए आना चाहते थे, लेकिन पता चला कि मुख्यमंत्री तो नेता प्रतिपक्ष व विपक्षी दल के अध्यक्ष को भी मिलने का वक्त नहीं देते हैं तो मुझ जैसे सामान्य नागरिक से कौन मिलेगा, ऐसे में चेक पत्र व्यवहार के जरिये भेज रहा हूं।

इस ट्वीट का आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है,  प्रिय देवजी भाई पटेल जी, आपकी सूचना ग़लत है। राज्य सरकार ने कोई क़ानून कोरोना के लिए नहीं बनाया है। दूसरे राज्यों की तरह हम भी आपदा प्रबंधन क़ानून के तहत केंद्र के‌ आदेशों का पालन कर रहे हैं। आपने पत्र और धनराशि ग़लत पते पर भेजा है। इसे प्रधानमंत्री जी या गृहमंत्री जी को भेजें।