बिलासपुर:- बिलासपुर में लॉकडाउन बढ़ रहा है, न्यायाधानी में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया जा रहा है। हालाँकि इस दौरान छूट रहेगी लेकिन वह सशर्त होगी और शाम पाँच बजे तक ही प्रभावी होगी। विस्तृत आदेश कुछ देर बाद जारी होना है।

कलेक्टर सारांश मित्तर ने बताया
“लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ेगा.. पाँच बजे तक आधे मार्केट खुले रहेंगे, इसमें यह कोशिश होगी कि, वे सभी दुकानें खुल सकें जिसकी अनुमति है.. धान की मंडी खोली जा रही है.. मॉल,स्पा, जिम,स्वीमिंग पुल,सब्ज़ी मंडी, स्कुल कोचिंग सेंटर ब्यूटीपार्लर, सिनेमा टॉकिज बंद रहेंगे”
इस संबंध में विस्तृत आदेश अब से कुछ देर बाद जारी किया जाएगा। जो दुकानें खोली जानी है वे कैसे खुलें इसके लिए नगर निगम और व्यापारियों के बीच बैठक में सहमति बनाई जाएगी, राज्य सरकार ने ऑड इवन फ़ार्मुला दिया है पर वही लागू हो जरुरी नही है। हालाँकि अंतिम निर्णय कलेक्टर करेंगे।