रायपुर:- छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वैक्सीन लगाने वालों को प्रधानमंत्री मोदी की जगह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो वाला सर्टिफिकेट देना शुरू कर दिया है। जबकि पहले प्रधानमंत्री मोदी वाला सर्टिफिकेट लोगों को जाता था।
इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने 18 से 44 साल की उम्र वालों के वैक्सीनेशन के लिए अपनी ऑफिसियल वेबसाइट भी लांच की है। वेबसाइट का नाम CGTEEKA है। सर्टिफिकेट में मुख्यमंत्री वाले फोटो को लेकर राज्य सरकार के मंत्री ने कहा है कि अगर पैसा हमारा खर्च हो रहा है तो तो फोटो पीएम का क्यों होगा।
छत्तीसगढ़ सरकार ने 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के उम्र वालों के टीकाकरण सर्टिफिकेट पर भूपेश बघेल की फोटो लगाई है। राज्य सरकार का तर्क है कि इस टीकाकरण का खर्च वह खुद उठा रही है इसलिए सर्टिफिकेट पर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो लगाई जा रही है।
हालांकि भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी पर टीकाकरण की बजाय प्रचार करने का आरोप लगाया है।
वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा है कि राज्य सरकार 18 से 44 वर्ष तक के उम्र के लोगों के वैक्सीन का खर्च उठा रही है, इसलिए सर्टिफिकेट में पीएम मोदी की बजाय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो लगाई गई है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अगर राज्य ही इसका खर्च उठा रहा है तो इसपर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
केंद्र सरकार सिर्फ 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के वेक्सिनेशन का खर्च उठा रही है इसलिए उन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाई गई है।