कोरबा:- आज जिला युवा कांग्रेस के महासचिव आशीष गुप्ता व उमा मानिकपुरी के नेतृत्व में बिजली विभाग के अव्यवस्थाओं के संबंध में विरोध स्वरूप श्रीफल भेंट कर मांग पत्र सौंपा गया। विदित हो कि कोरबा जिले को उर्जा नगरी के नाम से पूरा देश जानता है परंतु यह दिया तले अंधेरा जैसे कहावत से चरितार्थ हो रहा है जिसके जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हैं। कोरबा जिले के अधिकांश इलाकों में गर्मी के मौसम में बार-बार बिजली बंद होने की शिकायत आम बात है। वैसे ही थोड़े से ही हवे में बिजली बंद हो जाती है जबकि बिजली विभाग द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी एवं बरसात से पूर्व मेंटेनेंस के नाम पर मोटी रकम खर्च की जाती है परंतु स्थिति जस की तस है।

बार-बार बिजली बंद होने से अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती है। गर्मी के समय में दोपहर व रात में घंटों बिजली बंद होने से आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही इस कोरोना महामारी के दौर में बहुत से मरीज हॉस्पिटल के साथ-साथ घरों में भी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं जिन्हें भी इसकी वजह से खासा परेशान होना पढ़ रहा है। जब इसकी शिकायत हेतु फ्यूज कॉल सेंटर में फोन किया जाता है तो अधिकांश तो फोन लगते ही नहीं है। या किसी के द्वारा उठाया ही नहीं जाता जिससे शिकायतकर्ता व कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति भी निर्मित होती है।

युवा कांग्रेस के जिला महासचिव ने बताया कि अधिकारी कर्मचारी व ठेकेदारों द्वारा बड़े स्तर में भ्रष्टाचार किए जा रहे हैं। रखरखाव के लिए निविदा आमंत्रित की जाती है साथ ही मेंटेनेंस में खर्च किए जाते हैं तब भी स्थिति जस की तस रहती है। थोड़े से ओवरलोड व हवा चलने पर घंटों लाइट बंद हो जाती है इसका एक सबसे बड़ा कारण गुणवत्ता विहीन सामग्रियों का उपयोग भी है। अधिकांश ट्रांसफार्मरों में गृप तक नहीं होता है। खराब सामाग्रियों की वजह से बार-बार उपकरणों में खराबी आ जाने से भी बिजली बंद होती है।

इन सभी बातों के विरोध में आज युवा कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिस प्रकार मंदिरों में भगवान को मनाने एवं मनोकामना पूर्ति हेतु लाल कपड़े में बांधकर श्रीफल भेंट किया गया जिसे अधिकारी के चेंबर में बांधा गया है। उसी प्रकार बिजली विभाग के अफसरों को श्रीफल भेंट कर बिजली विभाग में फैली अव्यवस्थाओं को ठीक करने मन्नत मांगी गई। साथ ही युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने जिम्मेदार अधिकारियों को यह भी चेताया कि यदि शीघ्र ही इन सभी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की होगी।

वार्ड 22 के पार्षद ने भी दिया शिकायत पत्र
वार्ड क्र 22 के पार्षद अनुज जायसवाल ने भी पोड़ीमार जोन में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने एवं जर्जर पोल को बदलने हेतु शिकायत पत्र दिया है। पार्षद ने लिखा की हलकी से आंधी तूफ़ान से भी बिजली आपूर्ति घंटो बाधित हो जाती है एवं उपभोक्ता द्वारा कोसाबाड़ी स्थित कार्यालय में कॉल लगाने पर रिसीव नहीं किया जाता। साथ ही पोल क्र 22/269 गिरा हुआ है लेकिन कई बार लिखित शिकायत देने के बाद भी पोल को आज तक उठाया नहीं गया है। साथ ही और भी अनेक पोल नींव से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके है।