पटना:- आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जमानत पर जेल से बाहर जरूर आ गए हैं, लेकिन उनकी सक्रियता अभी कम दिख रही है। इस बीच बीते कुछ दिनों से उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बंटोर रही हैं। रोहिणी आचार्य बिहार सरकार पर हमलावर हैं। रोहिणी ने एक बार फिर ट्वीट कर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

रोहिणी का नीतीश पर तंज
लालू प्रसाद की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया “दिल पर हाथ रख कर पूछिए सरकार क्या आप इस कुर्सी के काबिल हो..? जब संभल नहीं रहा है राज्य..अपनी अंतरात्मा को जगा कर.. क्यों नहीं कुर्सी से उतर जाते जनाब.?”

सुशील मोदी पर साधा निशाना
रोहिणी आचार्य ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी को लेकर भी गंदी भाषा का इस्तेमाल किया। भाजपा का एक नेता हाफ पेंट वाला बरसाती मेंढक है। रोहिणी ने दूसरी ट्वीट में सिवान के एंबुलेंस मामले की चर्चा करते हुए सुशील मोदी के खिलाफ तीखा हमला बोला। सुशील मोदी को लेकर रोहिणी आचार्य ने कहा कि कमीशन की खातिर, एंबुलेंस घोटाले पर मौनी बाबा जो अभी बना हुआ है। यहीं लालू जी के राज में एंबुलेंस का अगर एक चक्का भी पंचर होता है तो हाफ पैंट वाले इस बरसाती मेंढक मीडिया से लेकर कोर्ट तक कागज का पुलिंदा दिन रात लहराते दिखते थे..!!

एंबुलेंस घोटाले पर सियासी उबाल
बता दें कि सिवान में एंबुलेंस घोटाला को लेकर बिहार की राजनीति उबाल पर है। ये एंबुलेंस एमएलसी टुन्ना पांडे के अलावा तत्कालीन विधायक रमेश सिंह कुशवाहा और पूर्व मंत्री व्यास देव प्रसाद के फंड से खरीदी गई हैं। वहीं रघुनाथपुर के पूर्व विधायक विक्रम कुंवर का आरोप है कि 7 लाख की कीमत वाली एंबुलेंस को 22 लाख खरीदा गया है।

सहयोगी दल भी सरकार पर उठा रहे सवाल
बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। सरकार पर विपक्षी दलों के अलावा उनके सहयोगी भी हमलावर हैं। बिहार सरकार के मंत्री व वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी कई मुद्दों पर सरकार को घेरा है। साथ ही हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी बिहार सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।