रायपुर:- भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न राज्यों में ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है. रेलवे अब बिहार और छत्तीसगढ़ के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए सिकन्दराबाद-छपरा (07051/07052) साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी.
सप्ताह में किस दिन चलेगी ट्रेन?
गाड़ी नंबर 07051 समर स्पेशल ट्रेन 06, 13, 20 एवं 27 जून यानी प्रत्येक रविवार को सिकन्दराबाद से चलेगी. जबकि गाड़ी नंबर 07052 छपरा-सिकन्दाराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 08, 15, 22 एवं 29 जून यानी प्रत्येक मंगलवार को छपरा से चलेगी. इन दोनों ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. साथ ही सफर के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के संबंधित सभी नियमों का पालन करना जरूरी होगा.
देखें ट्रेन का पूरा शेड्यूल
गाड़ी नंबर 07051 सिकन्दराबाद-छपरा साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 06, 13, 20 एवं 27 जून को सिकन्दबाद से 21.35 बजे चलेगी. जो काजीपेट, मंचिर्याल, सिरपुर कागजनगर, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, बिलासपुर, झारसूगुडा, राऊरकेला, हटिया, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा तथा पटना से होते हुए तीसरे दिन 15.25 बजे छपरा पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 07052 छपरा-सिकन्दराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 08, 15, 22 एवं 29 जून, 2021 को छपरा से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी. जो अगले दिन पटना, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, रांची, हटिया, राऊलकेला, झारसूगुडा, बिलासपुर होते हुए तीसरे दिन रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, सिरपुर, मंचिर्याल, काजीपेट होते हुए 16.30 बजे सिकन्दराबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान के 10 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे