महासमुन्द/छत्तीसगढ़:- महासमुंद पुलिस ने 1 करोड़ 46 लाख के ब्राउन शुगर के साथ लोकायुक्त के चपरासी को गिरफ्तार किया है। यह महासमुन्द पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने 7.6 एमएम की पिस्टल, 2 जिन्दा कारतूस और दो खाली मैगजीन भी बरामद किया है। महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने क्षेत्र में नशीली पदार्थ दवाई के चल रहे अवैध कारोबार और खपाए जाने के प्रयास की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। मुखबीर ने बताया की एक व्यक्ति रायपुर से ओडिसा की ओर सोल्ड मोपेड में जा रहा है। पुलिस मुखबिर की सूचना पर महासमुंद के नदी मोड़ एनएच 53 पर निकेबन्दी कर मुखबीर के बताए हुलिए के अनुसार आरोपी का इंतजार कर रहे थे तभी वहां एक सोल्ड वाहन में युवक पहुंचा, जिस पर पुलिस को संदेह हुआ।

पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो आरोपी की जेब से 50 ग्राम ब्राउन शुगर मिला, वहीं गाड़ी की डिक्की से हॉर्लिक्स की डिब्बे से 550 ग्राम ब्राउन शुगर और दूसरे प्लास्टिक के डिब्बे से 180 ग्राम ब्राउन शुगर मिला, एक ऑटोमैटिक पिस्टल दो मैगजीन और दो जिंदा कारतूस आरोपी से बरामद किया गया। आरोपी शंकरलाल वैष्णव ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान जोधपुर का रहने वाला है, वह पिछले 8 साल से रायपुर लोकायुक्त में भृत्य के पद पर पदस्थ है। आरोपी ने पुलिस को यह कारोबार पहली बार करने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक बताया कि बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 46 लाख बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी वर्तमान में रायपुर के काशीराम नगर तेलीबांधा में निवासरत था। पुलिस अन्य राज्यों के पुलिस और इंटेलिजेंस के अधिकारियों के संपर्क में लगे हुए हैं ताकि गिरफ्तार आरोपी के अंतरराष्ट्रीय लिंक की तलाश की जा सके। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को भादवि धारा एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 सी , 22 , 25 आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा।