कोरबा:- दिनांक 5 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले के अनेक जगहों पर पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया था। इसी कड़ी में कोरबा जिला स्थित त्रिफला उद्यान में विज्ञान सभा के प्रोफेसरों एवं आरसीआरएस स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्यों के द्वारा औषधीय व फलदार पौधों का रोपण किया गया एवं पक्षियों को बचाने के लिए उनके लिए मटके से बना आशियाना और पानी पीने के लिए मटका भी रखा गया। दोनों ही टीम से जुड़े सदस्यों ने आम जनता से पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूक होने के लिए अपील किया।
जैसा कि हम सभी जानते हैं इस कोरोनावायरस महामारी ने हमें ऑक्सीजन की सही कीमत बताई है इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए विज्ञान सभा और आरसीआरएस टीम ने आम जनता से यह अपील किया है कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखें पौधारोपण करें एवं लोगों को भी आसपास गंदगी करने से या पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करने से रोके।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विज्ञान सभा के तरफ से प्रोफेसर निधि सिंह, दिनेश कुमार, वेदव्रत उपाध्याय, प्रकाश तेंदुलकर सर्वज्ञ एवं आरसीआरएस टीम के तरफ से टीम के अध्यक्ष अविनाश यादव, रेखा, प्रगति ,निकेश, गौरव और प्रियांशु ने विशेष योगदान दिया।