रायपुर:- राजधानी के गोलबाजार थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 420 मामले में फरार आरोपी बीजेपी नेता मनीष सोनी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जानकारी देते हुए गोलबाज़ार थाना प्रभारी ने बताया कि साल 2020 को मनीष सोनी ने अलग-अलग लोगों से काम दिलाने के नाम से पैसों की ठगी की थी। पुलिस ने मामले में शिकायत के बाद 420 का अपराध दर्ज किया था। आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर के लोगों से 32 लाख का वसूली की थी। पुलिस जल्द मामले में खुलासा करेगी।
पीड़ितों ने पुलिस को बताया था कि मनीष सोनी पुराना मंत्रालय,तहसील रायपुर के पास बुलाकर अलग-अलग विभाग में नौकरी लगाने के नाम से प्रलोभन देकर भर्ती की परीक्षा के एडमिशन कार्ड की हार्ड कापी का प्रिंट निकालकर वाट्सएप पर मंगवाना था।
जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले न्यू शांति नगर रायपुर में रहता था जिसके बर्फ आरोपी को आखरी बार हाउसिंग बोर्ड कालोनी कंचना, राजीव लोचन अपार्टमेंट में देखा गया था।