बिलासपुर:- सिविल लाइन पुलिस को सोमवार की सुबह सूचना मिली कि दो युवक मंदिर चौक के पास हीरा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने युवकों के कब्जे से 17 हीरा जब्त कर पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में युवकों के तार उत्तर प्रदेश के मुज्जफरपुर से जुड़ रहे हैं।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि सोमवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक हीरा बेचने के लिए मंदिर चौक के पास खड़े हैं। इस पर एसआइ मनोज पटेल और उनकी टीम ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान दोनों युवक पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर प्रवीण राय(30 वर्ष) निवासी सतनामी पारा कोटमीसोनार जिला जांजगीर चांपा व मनोज कुमार सारथी (35 वर्ष) निवासी कस्तुरबा नगर गंज पकड़ लिया। पूछताछ में युवक पुलिस को गुमराह करने लगे। युवकों की तलाशी के दौरान उनके पास 17 नग हीरे मिले।
पुलिस ने इसकी जांच कराई वजन कराने के बाद पुलिस ने युवकों से इस संबंध में पूछताछ की। इस पर युवकों ने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुज्जफरपुर निवासी एक व्यक्ति से हीरे को कम दाम में खरीदा है। इसे बेचने के लिए वे ग्राहक तलाश रहे थे। पुलिस ने हीरा जब्त कर युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, युवकों को हीरा देने वाले व्यक्ति के संबंध में जानकारी ली जा रही है। कार्रवाई में एसआइ संजय बरेठ, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, कुंवरसाय, अरविंद तिग्गा, आरक्षक संजीव जांगड़े, जय साहू, विकास यादव, देवेंद्र दुबे शामिल रहे।