बालोद:- बकरा भात के लिए चंदा नहीं देने पर टीचर का वेतन रोकने का मामला अभी शांत हुआ नहीं था कि छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के शिक्षा विभाग का एक और कारनामा सामने आया है। दरसअल अनुकंपा नियुक्ति के लिए पैसे मांगने वाले डीईओ, लेखापाल और शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार DEO आरएल ठाकुर, लेखापाल महेन्द्र चंद्राकर, शिक्षक महेन्द्र देशमुख ने एक शख्स से अनुकंपा नियुक्ति के लिए 35 हजार रुपए मांगे थे। मामले की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने जांच का आदेश दिया था। जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने तीनों को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि बलोदाबाजार जिले के शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षिका रीना ठाकुर ने स्कूल के प्राचार्य और बाबू पर वेतन रोकने, बदतमीज़ी और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत में टीचर ने कहा है कि बकरा भात के लिए चंदा नहीं देने पर स्कूल के प्राचार्य और बाबू ने उनका वेतन रोक दिया।