रायपुर:- पत्नी से विवाद करना पति को महंगा पड़ गया है। गुस्साएं साले ने सरेराह जीजा की हाथ मुक्के और लोहे के राॅड से बेहोश होते तक पिटाई कर दी है। घटना के बाद दोनों के बीच हुये मारपीट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ये घटना चार जुलाई की है। पीड़ित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ उरला थाने में 341, 294, 506, 324, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
दरअलस कैलाश नगर उरला निवासी धर्मेंद्र वर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि, घटना वाले दिन वो अपनी मोटर सायकल से पठारीडीह से उरला आ रहा था। इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर उसके साले पिन्टू वर्मा ने उसका रास्ता रोककर उससे मारपीट शुरू कर दी। पिन्टू के साथ उसका साथ एक साथी और भी था। दोनों ने लोहे के राॅड से ताबड़तोड़ हमला किया। हमले में जब वो बेहोश हो गया तो उसे मौके पर छोड़कर वहां से दोनों फरार हो गये। घटना के बाद इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने उरला पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में पीड़ित धमेंद्र वर्मा को उपचार के लिए अस्पतला में भर्ती कराया गया।
पीडित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि, मई 2021 में पत्नी के साथ विवाद हुआ था। तब पत्नी का भाई पिंटू वर्मा घर आकर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट भी किया था। इसके बाद से ही पिंटू के साथ उसकी कोई बातचीत नहीं होती थी, लेकिन पुरानी रंजिश के चलते पिंटू ने घटना वाले दिन उसका रास्ता रोकर उससे मारपीट की।
जिस वक्त ये पूरी घटना हो रही थी इसका एक वीडियों किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब इस वीडियों को बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर लिखा है..
”कांग्रेस राज में कहां है पुलिस का खौफ। दिनदहाड़े लठबाजी और दहशत का माहौल आम हुआ। शांति का प्रतीक छत्तीसगढ़ प्रदेश अशांति और भयावह माहौल का पर्याय बन रहा है।”
कांग्रेस राज में कहां है पुलिस का खौफ। दिनदहाड़े लठबाजी और दहशत का माहौल आम हुआ। शांति का प्रतीक छत्तीसगढ़ प्रदेश अशांति और भेयावह माहौल का पर्याय बन रहा है।@INCChhattisgarh @INCIndia @bhupeshbaghel @tamradhwajsahu0 @BJP4CGState pic.twitter.com/mY5Sb3yiEU
— Rajesh munat (@RajeshMunat) July 8, 2021