रायपुर:- रायपुर शहर के बॉम्बे मार्केट कॉम्पलेक्स की एक हार्डवेयर शॉप पर छापा मारा गया। GST डिपार्टमेंट की टीम ने यहां दबिश दी थी। देर रात तक अफसर दुकान का शटर गिराकर अंदर कंप्यूटर और दस्तावेज की जांच करते रहे। करीब 8 घंटे की जांंच के बाद अफसर यहां से लौट गए। माना जा रहा है कि जीएसटी की टीम शुक्रवार को इस कार्रवाई के सम्बंध में अहम जानकारी दे सकती है।
जीएसटी सूत्रों के मुताबिक ये छापा बॉम्बे मार्केट की सुधामा नट बोल्ट शॉप पर मारा गया। जीएसटी की टीम को इस शॉप के कारोबारी द्वारा लगभग 13 करोड़ की जीएसटी चोरी की जानकारी मिली थी। इसी की तस्दीक करने अधिकारियों ने यहां दबिश दी। अफसरों को अब तक की जांच में ये पता चला है कि कुछ दस्तावेजों के जरिए टैक्स की चोरी की गई है। करीब 8 अफसरों की टीम ने दिन भर इस दुकान में पड़ताल की। रात में शटर गिराकर जांच जारी रखी गई। अहम सबूत टीम अपने साथी ले गई है।
इस कार्रवाई से पहले जीएसटी की टीम ने रायपुर से एक कारोबारी को गिरफ्तार भी किया। केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों ने फर्म के दो ठिकानों पर छापा मारकर 7 करोड़ 26 लाख की जीएसटी चोरी पकड़ी है। उसके बाद फर्म के एक पार्टनर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छत्तीसगढ़ स्थित सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद कार्यालय के संयुक्त आयुक्त श्रवण कुमार बंसल ने बताया, रायपुर के फाफाडीह में लालगंगा मिडास स्थित मेसर्स श्री श्यामजी इंडस्ट्रीज के कार्यालय और दोंदेकलां में परफेक्ट धर्मकांटा के पास श्री श्यामजी इंडस्ट्रीज के कारखाने में तलाशी ली। इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त हुए हैं।