लखनऊ:- सआदतगंज थाने में रविवार देर रात खड़ा एक युवक अपनी प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखकर घर जाने को तैयार नहीं था। प्रेमिका के खींचने पर वह पुलिस कर्मियों से बोलता कि साहब इसके साथ नहीं जाऊंगा यह घर भी ऐसे ही झगड़ती और मारती है। युवती का हंगामा देखकर पुलिस कर्मियों ने विरोध किया तो वह उनसे धक्का-मुक्की करने लगी। युवती ने दारोगा की पिस्टल छीनने का प्रयास किया। इसके बाद अपने प्रेमी का हाथ पकड़कर उसे अपने साथ खींच ले गई।
#HighVoltageDrama:लखनऊ के सआदतगंज थाने में प्रेमिका ने किया हाईवोल्टेज ड्रॉमा, डर से प्रेमी ने घर जाने से किया इंकार। @adgzonelucknow @Uppolice @LoJcp pic.twitter.com/i230TRST91
— Rafiya Naz (@raafiyanaz) July 19, 2021
इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि युवक अम्बरगंज रामनगर का रहने वाला है। वह करीब पांच साल से प्रेमी के साथ लिवइन रिलेशन शिप में रह रही थी। पहले दिल्ली में रह रही थीं अब करीब एक साल से काकोरी की डूडा कालोनी में रह रही है। युवक के पिता ने थाने में लिखित शिकायत की थी कि युवती उनके बेटे को प्रताडि़त करती है, पीटती है बंधक बनाकर रखा है। बेटा उसकी हरकतों से त्रस्त हो चुका है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस युवक और युवती को थाने लेकर आयी थी। थाने आने पर युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। वह जोर-जोर से चिल्लाते हुए युवक को साथ ले जाने का दबाव बना रही थी। युवक उसके साथ जाने को तैयार नहीं था। वह बार बार यही कह रहा था कि साहब यह घर भी यही ड्रामा करती है। पीटती है वह हरकतों से त्रस्त हो चुका है। युवती, पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की करने लगी। विरोध पर युवती ने दारोगा की पिस्टल छीनने का प्रयास किया। आखिर में युवक उसके पिता और युवती के बीच समझौता हो गया। युवक ही उसके साथ रहने को तैयार हो गया। युवती अपने प्रेमी को अपने साथ लेकर चली गई।