भोपाल:- मप्र की राजधानी भोपाल में अरेरा हिल्स स्थित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आफिस के डिप्टी कमिश्नर और क्लर्क के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि क्लर्क शराब पीकर आफिस में हंगामा कर रहा था। डिप्टी कमिश्नर ने उसे टोका तो उसने हाथापाई कर दी। घटना दो दिन पुरानी है, लेकिन शनिवार को डिप्टी कमिश्नर की शिकायत पर एमपी नगर थाना पुलिस ने क्लर्क के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

एमपी नगर पुलिस के अनुसार, इनकम टैक्स कॉलोनी निवासी ओमकारेश्वर कांचन गिरे (34) जीएसटी आफिस में डिप्टी कमिश्नर हैं। उन्होंने अपने कार्यालय के क्लर्क नवदीप सेंगर के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सेंगर गुरुवार शाम को आवक-जावक शाखा के सामने शराब के नशे में हंगामा कर रहा था। उन्होंने उसे हंगामा करने से मना किया तो वह गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगा। सेंगर ने उन्हें लोहे की राड से जांघ पर मारा। इस दौरान आफिस के अन्य कर्मचारी आ गए तो वह मौके से भाग गया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।