रायपुर:- रायपुर एयरपोर्ट में आज एक बार फिर सीएम भूपेश बघेल का भव्य स्वागत होगा। मिली जानकारी के मुताबिक विस्तारा के विशेष विमान से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने 54 विधायकों के साथ दोपहर 2:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। जिसके मद्दे नजर माना एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई और दूर-दूर तक बैरिकेट्स लगाए गए है।
भूपेश तो भूपेश हैं…
लहरों से लड़ा करता हूं मैं दरिया में उतर कर,
किनारों पे खड़ा होकर मैं साजिश नहीं करता,
मै तो दरिया हूँ, अपना हुनर जनता हूँ,
जहाँ से गुजरूंगा रास्ता बन जाएगा।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल के दम पर साढ़े 5 साल की मेहनत के उपरांत बनी है। कांग्रेस के एक समर्पित सिपाही और कर्मठ कार्यकर्ताओं जैसा यह एक नेता जो छत्तीसगढ़ का माटी पुत्र है उसने कसम खाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंका और छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों का मान सम्मान बढ़ाते हुए कांग्रेस पार्टी का आज सबसे मजबूत ओबीसी नेता के रूप में उभरा है। भूपेश बघेल को मेहनत के समय में कुछ ही कांग्रेस नेताओं का सहयोग मिला, संघर्ष में जो कर्मठ कार्यकर्ता और नेता ने साथ दिया वह गिनती के थे। वह आज तक पद प्रतिष्ठा की लड़ाई में शामिल नहीं हुए। ऐसे गुमनाम हजारों कार्यकर्ता हजारों नेता भूपेश बघेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार लाने के लिए कड़ी और दिन रात मेहनत की। भूपेश बघेल की मेहनत को ध्यान में रखते हुए अभी तक वे सभी शांत बैठे, वह भी इसलिए कि उन्हें मालूम है कि हमारा पिछड़ा वर्ग का नेता जो छत्तीसगढ़ का माटी पुत्र है हमारा ख्याल रखेगा, हमारी इज्जत आबरू और मान सम्मान का पूरा ध्यान रखकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की परंपरा के अनुसार कांग्रेस सरकार का अच्छे से संचालन करेगा। कांग्रेस सरकार बनाने का पूरा का पूरा श्रेय एकमात्र नेता भूपेश बघेल और आम कार्यकर्ताओं को जाता है। भूपेश बघेल के अलावा कोई भी छत्तीसगढ़ का माटी पुत्र इस तरीके का बीड़ा उठाकर कांग्रेस की सरकार नहीं बना सकता था। सीएम पद पर उनका हक स्वाभाविक है।