कोलकाता:- भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम राज्य के नदिया जिले के मायापुर स्थित इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के वैश्विक मुख्यालय में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मनाए जाएंगे। इस्कॉन मायापुर के मीडिया प्रवक्ता सुब्रतो दास ने कहा कि शनिवार से मंगलवार तक चलने वाले इस तीन दिवसीय महा आयोजन में पूरे विश्व भर के श्रद्धालु एवं पर्यटक भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि मंदिर में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को सेनिटाइज किया जाए तथा केवल उन लोगों को अनुमति दी जाए जो मास्क पहने हों। मंदिर हॉल के अंदर उचित दूरी बनाए रखने और दर्शन करने के लिए कतार प्रणाली का पालन भी किया जाएगा।

इस वर्ष का प्रमुख आकर्षण भक्तों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण को लगभग 4०० ‘कलश’ के जरिये अभिषेक की पेशकश है जो सोमवार रात 10 बजे से शुरू होगा और आधी रात तक चलेगा। देवी-देवताओं-श्री राधा माधव के महा-अभिषेक के लिए बड़ी मात्रा में दूध, घी, शहद, दही, नारियल पानी, फलों के रस का उपयोग किया जाएगा।
इस वर्ष भक्तगण इस्कॉन के संस्थापक आचार्य ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती भी उत्साहपूर्वक मना रहे हैं। व्यास पूजा या प्रभुपाद के आगमन दिवस को उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाएगा।