कोरबा:- भाजपा प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आज दिनाँक 17 सितंबर से आगामी 7 अक्टूबर तक नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को “सेवा और समर्पण अभियान” के तहत मनाए जाने का निर्णय लिया गया है इसी कार्यक्रम के तहत आज भाजपा कोरबा में भी विभिन्न आयोजन हुआ:-
1. भारतीय जनता युवा मोर्चा बाँकी मोंगरा मंडल, कोसाबाड़ी मंडल व कोरबा मण्डल द्वारा क्रमशः वृद्धाश्रम में फल वितरण, जिला अस्पताल में फल वितरण, रानी धनराज कुँवर अस्पताल में वैक्सीन लेने वालों का सम्मान किया गया l
2. भारतीय जनता पार्टी बाल्को नगर मंडल द्वारा बाल्को के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यंगों एवं श्रमिको को साल, श्रीफल के साथ सम्मान किया गया l
3. कोसाबाड़ी मंडल के द्वारा जिला पुस्तकालय डिंगापुर में वेक्सीन लगवाने आने वालों का स्वागत व पोस्ट कार्ड प्रेषित करवाकर मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया l
4. कुदमुरा मंडल के द्वारा गोडमा शक्ति केंद्र के ग्राम बासीनखार में वेक्सीन लगवाने वालों हितग्राहियों का तिलक लगाकर नारियल भेंट कर सम्मान किया गया । साथ ही किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, और गरीब अन्ना योजना से प्राप्त कर रहे लाभार्थी के द्वारा पोस्ट कार्ड प्रेषित करवाकर मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है ।
5. कोरबा नगर मण्डल द्वारा कुष्ठ आश्रम मोती सागर पारा में फल वितरण कार्यक्रम किया गया।
6. भारतीय जनता महिला मोर्चा दर्री मंडल के द्वारा फल वितरण कार्यक्रम किया गया ।
7. भारतीय जनता पार्टी मंडल दर्री के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक में साफ-सफाई का कार्यक्रम किया गया
8. भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मण्डल हरदीबाजार द्वारा मनाया गया किसान व जवान सम्मान दिवस l
9. भारतीय जनता यूवा मोर्चा को राष्ट्रीय सह संगठन प्रभारी शिव प्रकाश जी का संबोधन वर्चुअल माध्यम से सुना गया l
10. आईटी/सोशल मिडिया विभाग द्वारा जिला कार्यालय में नमो एप के बारे में जानकारी दी गई तथा नमो एप डाउनलोड कराया गया इसके बाद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी को मुफ्त टीकाकरण व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लिए पोस्टकार्ड पर जन्मदिन की बधाई संदेश के साथ धन्यवाद ज्ञापित कर प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली में पोस्ट किया गया ।
11. जिला कार्यालय में किया गया देश के अन्नदाता किसान भाइयों का सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास महतो जी रहे। जिले के 11 किसानों को साल श्रीफल भेंट कर साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।