सोशल मीडिया पर कब-कौन स्टार बन जाए, कहा नहीं जा सकता है. इस वक्त एक पक्षी TikTok पर अपना जलवा बिखेर रही है. Dunckin Ducks नाम से इसका YouTube चैनल है और उसकी अदाओं पर फिदा होने वालों की संख्या लाखों में है. इस बतख की मालकिन उसकी कमाई से मंचकिन को एक सुविधाओं भरी ज़िंदगी दे रहे हैं.

पेट्स को लेकर उनके मालिक हमेशा ही काफी पसेज़िव रहते हैं. Munchkin नाम के इस बतख की मालकिन क्रिसी एलिस भी इस क्यूट डक से बहुत प्यार करती हैं. हर साल 50,000 डॉलर यानी 37,12,420 रुपये की कमाई करता है. इस बतख का अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जिसका नाम Dunkin Ducks है. इसके अलावा TikTok औप YouTube चैनल से भी उन्हें अच्छी-खासी कमाई होती है.

कैसे मशहूर हुआ Dunkin Ducks?
New york Post की खबर के मुताबिक क्रिसी एलिस ने अपनी बतख का नाम फास्ट फूड चेन Dunkin Donuts के नाम पर रखा गया है. पेंसिलवेनिया में सिर्फ एक ही फास्ट फूड चेन थी, जिसका नाम क्रिसी एलिस को पसंद आ गया था. उन्होंने इसी से प्रेरणा लेकर अपने बतख के इंस्टाग्राम अकाउंट Dunkin Ducks रखा. Munchkin के वीडियो और फोटोज़ वे इसी अकाउंट से पोस्ट करती हैं, जिसे देखकर लोग काफी हैप्पी हैप्पी हो जाते हैं. इस बतख की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि अब उसकी मालकिन फुल टाइम उसकी वीडियो और फोटो पोस्ट करने का ही काम करती हैं और लाखों कमाती हैं.

बचपन से ही था पालतू जानवरों का पोस्ट
मंचकिन की मालिकन एलिस ने बताया कि उन्हें बचपन से ही पालतू जानवर पालने का शौक रहा है. वे अपने पालतू जानवरों को अपने साथ हर जगह लेकर जाती थीं, जिसकी वजह से स्कूल के बच्चे उन्हें चिढ़ाते थे. उन्होंने इससे तंग आकर Munchkin नाम का उन्होंने एक चैनल बनाया. पहले ग्रोसरी स्टोर में 40 घंटे काम करने के बाद उन्हें जितने पैसे मिलते थे, वे अब उससे कहीं ज्यादा कमाती हैं. Dunkin Ducks को ज्यादातर स्पॉन्सर्ड पोस्ट मिलते हैं. इसके अलावा अच्छी-खासी फंडिंग भी मिलती है. । एलिस का कहना है कि कई बार बूलिंग ही आपकी सबसे बड़ी ताकत बन जाती है और लोग आपसे प्यार करने लगते हैं।