कोरबा:- बांगो थाना परिसर स्थित आवास में एएसई नरेंद्र सिंह परिहार की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ 24 घण्टे बाद भी खाली है. हत्या के आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ में जुटी है.
बता दें कि कोरबा जिले के बांगो थाने में पदस्थ एएसई प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार की लाश शुक्रवार सुबह पुलिस आवासीय परिसर स्थित आवास में मिली थी. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शातिर आरोपियों ने रात दो बजे के बाद घटना को अंजाम दिया था.
एएसआई की हत्या से पुलिस महकमें में मचे हड़कंप के बीच जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था. आरोपी की तलाश के लिए मपुलिस डॉग घटना स्थल से कुछ दूर जाने के बाद भटका गया था. बहरहाल, पुलिस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है.
हटाये गए थाना चौकी के प्रभारी
जिले में एएसई हत्याकांड के बाद थाना चौकी के प्रभारी हटाये गए हैं. कोरबा एसपी उदय किरण द्वारा जारी आदेश में 10 निरीक्षक, 2 उप निरीक्षक और 1 सहायक उपनिरीक्षक को हटाया गया है. आदेश में बांगो थाना प्रभारी को रक्षित केंद्र भेजने के साथ अभय बेस बांगो थाना प्रभारी बनाया गया. वहीं सनत सोनवानी को उरगा थाना से बालको थाना पर प्रभारी बनाया गया है.