देश में जानलेवा कोरोना महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है. साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में आज चेन्नई में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान यहां स्कूल-कॉलेज, ऑफिस, बाजार, मॉल, स्पा, जिम सभी बंद हैं. हालांकि आवश्यक सेवाओं को अनुमति दी गई है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने 5 जनवरी को घोषणा की थी कि 6 जनवरी से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसके साथ ही रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर, दूध वितरण, समाचार पत्र, पेट्रोल पंप, एटीएम, माल ढुलाई जैसी आवश्यक सेवाओं की अनुमति है. लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स सेवाओं की अनुमति नहीं है, जबकि रेस्तरां को सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक खाना डिलीवरी सेवाएं और टेकअवे प्रदान करने की अनुमति है.
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के बीच कई प्रतिबंध
दिल्ली में सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. इसके अलावा कोरोना के मरीजों को 14 दिनों के आइसोलेशन की जगह सिर्फ सात दिनों तक ही होम आइसोलेशन में रहना होगा. सभी सरकारी दफ़्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ़्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा. प्राइवेट दफ़्तर 50 फीसद क्षमता के साथ काम करेंगे. इसके अलावा दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. सरकार ने स्कूल, सिनेमाघर, जिम, ऑडिटोरिटयम, एसेंबी हॉल, वाटर पार्क भी बंद कर दिए हैं. साथ ही फेस्टिव इवेंट पर रोक है.
महाराष्ट्र में आज से नए प्रतिबंध लागू, जानिए क्या खुला और क्या बंद रहेगा
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को काबू में करने के लिए सरकार ने नए प्रतिबंध लगाए हैं. इनके तहत रात में सुबह 11 बजे तक सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. नई नियमावली रविवार रात 12 से लागू हो जाएगी. महाराष्ट्र में शनिवार को ओमिक्रोन वैरिएंट के 133 नए मामले सामने आने के बाद यहां अब तक मिले कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1009 हो गई है. महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के साथ ओमीक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन मुंबई की मेयर ने वीकेंड लॉकडाउन लगाने से इंकार कर दिया है. नई नियमावली के अनुसार रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक सिर्फ जरूरी काम के लिए लोग घरों से बाहर निकल सकेंगे. स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे, जबकि स्वीमिंग पूल, जिम, स्पा, वेलनेस सेंटर और ब्यूटी सैलून भी पूरी तरह बंद रहेंगे. वहीं एंटरटेनमेंट पार्क, जू, म्यूजियम और किले भी पूरी तरह बंद रहेंगे.