छतरपुर:- मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद भी जिला इकाई अपनी ही सरकार के समय पर बिजली बिलों का सही समय पर भुगतान नहीं कर रही है. दरअसल छतरपुर के भाजपा कार्यालय के बिजली बिल का भुगतान लंबें समय से नहीं किया गया है जिस कारण कार्यलय का बिजली बिल 2 लाख 32 हजार 682 रुपए हो गया है. जिसके बाद अब बिजली विभाग ने बीजेपी कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया है.
कनेक्शन काटे जाने से पहले बिजली विभाग ने सार्वजनिक इश्तहार भी निकाला था. जिसमें बिल जमा करने की अपील की गई थी और बिल ना जमा करने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई थी.
विभाग ने काटी बिजली
विभाग ने बिल का भुगतान ना करने पर लगभग 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए हैं. जिसमें से बीजेपी कार्यालय भी एक है,और अब बीजेपी कार्यालय में अंधेरे में काम किया जा रहा है.हालांकि जनरेटर की व्यवस्था है और कभी कभार जनरेटर चलाया जाता है फिलहाल तो बीजेपी कार्यालय अंधेरे में डूबा हुआ है.
वहीं इस पूरे मामले में बीजेपी जिला अध्यक्ष का कहना है नियम कानून सबके लिए समान हैं. उन्होंने कहा कि हमने 1 लाख रुपए का बिजली का बिल जमा किया था. कहीं कोई गलती हुई है जिस वजह से उनका नाम भी बकायेदारों की सूची में आया गया है. उन्होंने कहा कि वो इसे लेकर अधिकारियों से बात करेंगे. साथ ही उन्होंने बिजली कनेक्शन काटे जाने की बात से भी इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यालय का कोई भी कनेक्शन नहीं काटा गया है, लेकिन कार्यलय की तस्वीर तो कुछ और ही हकीकत बयान कर रही है.