रायपुर:- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. एफआईआर आईपीसी की धारा 504 ,505(1)BC ,469,188 के तहत मामला दर्ज किया गया है इन धाराओं में मिनिमम 3 साल की सजा है.

दरअसल, बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनकी एक ‘टूलकिट’ के जरिए इस संकट के वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश चल रही है, BJP के इस हमले के बाद कांग्रेस रिसर्च डिपार्टमेंट के प्रमुख राजीव गौड़ा ने कहा कि AICC रिसर्च डिपार्टमेंट का बताकर BJP फर्जी टूलकिट प्रचारित कर रही है.

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने कहा कि रायपुर सिविल लाइन थाना में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन्होंने फर्जी टूल किट मामले पर भारतीय युवा कांग्रेस को बदनाम करने का आरोप लगाया है.

सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि कल शाम पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के खिलाफ एनएसयूआई ने शिकायत की गई थी. इसके साथ ही आज यूथ कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ भी शिकायत की है. दोनों ही शिकायत की जांच कर डॉ. रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ सिविल लाइन थाना में धारा 504, 504, 469 और 188 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.

मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि “कोरोना संकट के समय में कांग्रेस की बिलो द बेल्ट राजनीति देखकर शर्म आती है. विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने @INCIndia कुंभ का दुष्प्रचार और जलती लाशों की फ़ोटो दिखाने का षड्यंत्र कर रही है. महामारी से साथ लड़ने के बजाय कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ा रही है.”


बता दें कि कोरोना की कथित टूलकिट पर बुधवार को बीजेपी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर ‘सबूत’ पेश किए थे. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि यह टूलकिट कांग्रेस ने तैयार की गई है. जिसके जरिए कोरोना काल में राजनीतिक लाभ लेने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने की तैयारी थी. बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा था कि यह टूलकिट ‘सौम्‍या वर्मा’ ने तैयार की है. पात्रा ने दावा क‍िया कि सौम्‍या कांग्रेस सांसद एमवी राजीव गौड़ा के ऑफिस में काम करती हैं.

संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान सौम्या वर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट्स का ब्योरा और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और गौड़ा के साथ उनकी कुछ तस्वीरें साझा कीं. साथ ही उन्होंने टूलकिट के स्रोत से संबंधित एक दस्तावेज भी जारी किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि “कांग्रेस ने कल पूछा था कि टूलकिट किसने तैयार किया है? कृपया इस पेपर की सामग्री देखिए. इसे लिखा है सौम्या वर्मा ने. सबूत खुद बताते हैं कि यह सौम्या वर्मा कौन है. क्या सोनिया गांधी और राहुल गांधी जवाब देंगे ?”