भिलाई:- भिलाई इस्पात संयंत्र में लगातार हुए हादसों में सुरक्षा में अनदेखी और लापरवाही सामने आई है। औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग में प्रारंभिक जांच के बाद दो दुर्घटनाओं में संयंत्र प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। संयंत्र के ईडी वर्क्स एवं विभाग के मुख्य महाप्रबंधक को जिम्मेदार मानते हुए उनसे जवाब भी मांगा गया है। इसके अलावा औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग ने संयंत्र में कार्य के दौरान सुरक्षा एवं मरम्मत कार्य को लेकर सवाल भी खड़े किए हैं।
भिलाई इस्पात संयंत्र में बीते एक जून, तीन जून और चार जून को कुल तीन हादसे हुए। इसमें आठ लोग हताहत हुए थे। वहीं एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई थी। इन तीनों मामलों में से दो को छत्तीसगढ़ शासन के औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर मानते हुए इसकी प्राथमिक जांच की थी।
जिसमें सुरक्षा को लेकर गंभीर खामी सामने आई। इसके बाद दुर्ग स्थित औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक कार्यालय से प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में सुरक्षा खामियों पर जवाब मांगा गया है वहीं बेहतर सुरक्षा व्यवस्था करने हिदायत भी दी गई है। बीएसपी के ईडी वर्क्स एवं मुख्य महाप्रबंधक को जिम्मेदार मांग मानते हुए उनसे जवाब मांगा गया है।