रायपुर, 6 जनवरी 2022। रायपुर एम्स में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। वहां के 33 इंटर्न डॉक्टर आज कोरोना पॉजिटिव हो गए। तीन सीनियर डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं। बताते हैं, एम्स प्रबंधन ने सभी स्टाफ को कोविड टेस्ट कराने कहा था। इसमें 33 इंटर्न पॉजिटिव आए। पता चला है, अभी 100 से अधिक डाक्टरों का टेस्ट और हुआ है। लिहाजा, संख्या और बढ़ सकती है।
कोरोना संक्रमण उपचार में विश्वसनीय मुक़ाम हासिल कर चुके एम्स रायपुर के चिकित्सकों के बीच भी कोरोना ने अपनी मौजूदगी दर्ज कर दी है। जूनियर डॉक्टरों जिनकी संख्या क़रीब 33 बताई गई है वे कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।
हालाँकि एम्स डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर इसे बिलकुल भी असामान्य नहीं मानते। डॉ नितिन नागरकर ने कहा
“चिकित्सक उपचार करते हैं और सुरक्षा मानकों के साथ सेवा करते हैं इसके बावजूद संक्रमित हो जाना कतई असामान्य नहीं है..वहीं जो जूनियर डॉक्टर हैं.. जो कि पढ़ रहे हैं उन्हें कोविड संक्रमित पाया गया है लेकिन उनकी स्थिति बिल्कुल भी चिंताजनक नहीं है.. हम स्वास्थ्य पर नज़र रखे हुए हैं”